Home News बड़ा मौका हाथ से न चूक जाएँ? मोदी सरकार इन 3 करोड़...

बड़ा मौका हाथ से न चूक जाएँ? मोदी सरकार इन 3 करोड़ महिलाओं को बनाएगी लखपति

133

लखपति दीदी योजना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की महिलाओं को एक बड़ा गिफ्ट दिया है। पिछले वर्ष 15 अगस्त, 2023 को माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले से 2 करोड़ महिलाओं को लखपति बनाने की घोषणा की थी। लेकिन अब बजट में सरकार ने यह टार्गेट बढ़ाकर 3 करोड़ कर दिया है।

सरकार जिस योजना के तहत महिलाओं को लखपति बनाएगी, उसका नाम ‘लखपति दीदी’ योजना है। यह देश की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम साबित हो सकता है। अगर आप भी ‘लखपति दीदी योजना’ के तहत लखपति बनना चाहती हैं, तो नीचे हमने इसके बारे में सभी जानकारी दी है।

लखपति दीदी योजना क्या है?

लखपति दीदी योजना के तहत सरकार 3 करोड़ महिलाओं को लखपति बनाएगी। इस स्कीम का फायदा उठाने के लिए महिलाओं को सबसे पहले स्वयं सहायता समूह (सेल्फ हेल्प ग्रुप) से जुड़ना होगा। फिलहाल भारत में 83 लाख से अधिक ऐसे ग्रुप चल रहे हैं। आपने भी शायद इसके बारे में अपने आस-पास अवश्य सुना होगा।

रिपोर्ट्स के अनुसार फिलहाल सेल्फ हेल्प ग्रुप्स में तकरीबन 9 करोड़ महिलाओं ने रजिस्ट्रेशन करवाया है। सरकार इन्हीं 9 करोड़ महिलाओं में से 3 करोड़ महिलाओं को इस योजना के तहत लखपति बनाएगी। लखपति दीदी योजना के तहत सरकार इन ग्रुप्स से जुड़ी महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए ‘फाइनेंशियल’ और ‘स्किल डेवलपमेंट’ की ट्रेनिंग देगी।

हालांकि इसमें सभी प्रकार की महिलाएं शामिल नहीं है। लखपति दीदी वहीं महिलाएं होगी जिनकी सालाना आय 1 लाख रुपए से कम हो। फिलहाल सरकार की इस स्कीम से 1 करोड़ महिलाएं लखपति बन चुकी है। अभी 2 करोड़ महिलाओं को इस स्कीम का फायदा मिलेगा।

महिलाओं को कैसे होगा लाभ?

लखपति दीदी योजना का लाभ लेने के लिए महिलाओं को कई प्रकार की स्किल सिखाई जाएगी। साथ ही उन्हें खुद का बिजनेस शुरू करने और फाइनेंशियल रूप से मजबूत होने के गुर सिखाएँ जाएंगे। इस स्कीम का उद्देश्य महिलाओं को आवश्यक स्किल से लैस करके सशक्त बनाना है, जिससे उन्हें छोटे बिजनेस शुरू करने में सहायता मिलेगी।

स्किल सीखने के लिए महिलाओं को ट्रेनिंग दी जाएगी। ट्रेनिंग के दौरान उन्हें LED बल्ब, plumbing, ड्रोन चलाने और अन्य प्रकार की स्किल सिखाई जाएगी। इसी ट्रेनिंग पीरियड के दौरान महिलाओं को खुद का बिजनेस शुरू करने के बारे में शिक्षा दी जाएगी। ताकि वे अपना खुद का बिजनेस शुरू कर आत्मनिर्भर बन सके।

लखपति दीदी बनने के स्टेप्स

लखपति दीदी बनने के लिए सबसे पहले महिला की वार्षिक आय 1 लाख रुपए होनी चाहिए। फिर उन्हें सेल्फ हेल्प ग्रुप का हिस्सा बनना होगा। यह ग्रुप जो शिक्षा, सपोर्ट और रिसोर्स शेयरिंग के लिए मंच के रूप में काम करता हैं। फिलहाल सरकार ने तीन करोड़ महिलाओं को लखपति दीदी बनाने का लक्ष्य रखा है।

सेल्फ हेल्प ग्रुप से जुड़ने के बाद उन्हें स्किल डेवलपमेंट ट्रेनिंग दी जाएगी। इस दौरान उन्हें बहुत प्रकार की स्किल सिखाई जाएगी। जिसमें नए LED बल्ब बनाने, नया बिजनेस शुरू करने और आर्थिक रूप से मजबूत होने की ट्रेनिंग दी जाएगी। फिर महिलाएं इस स्किल का फायदा उठाकर अपनी इनकम को बढ़ा सकती है।

आवेदन कैसे करें?

इस योजना के नाम से पता चलता है, कि यह योजना केवल महिलाओं के लिए है। इस योजना का लाभ भारत के किसी भी राज्य की महिलाएं उठा सकती हैं। इसके लिए आपको अपने राज्य के किसी ‘सेल्फ हेल्प ग्रुप’ से जुड़ना होगा। वहीं इसके लिए किसी भी प्रकार की कोई आयु सीमा नहीं है। आवेदन करने के लिए महिला के पास एक बिजनेस प्लान होना चाहिए, जिसमें बनाने में ग्रुप सहायता करेगा।

इसके बाद आप सेल्फ हेल्प ग्रुप को आवेदन पत्र देना होगा, जिसे वह आगे सरकार को भेजेगा। जिसके बाद सरकार आपके आवेदन की समीक्षा करेगी। यदि आपका आवेदन सरकार द्वारा स्वीकार कर लिया जाता है तो आप इस योजना का लाभ उठा सकते हैं। इस योजना के तहत कई राज्यों में 5 लाख रुपये तक इंटरेस्ट फ्री लोन भी मिलता है।

आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • बैंक अकाउंट डिटेल्स
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • ईमेल आईडी
Previous articleकौन है Lady Don के नाम से फेमस अनुराधा चौधरी?
Next articleCAA के बाद NRC, सरकार ने कसी कमर, सामने आयी बड़ी खबर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here