Home News भारत में बुलेट ट्रेन: जानिए सब कुछ 2024

भारत में बुलेट ट्रेन: जानिए सब कुछ 2024

121

भारत में जल्द ही बुलेट ट्रेन दौड़ने वाली है। मुंबई और अहमदाबाद के बीच चलने वाली यह ट्रेन 508 किलोमीटर का सफर मात्र 350 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तय करेगी. पूरे रास्ते में 12 स्टेशन होंगे।

जापान की मदद से बन रही इस ट्रेन का लक्ष्य 2023 में निर्माण पूरा करना और 2024 में शुरू करना था, लेकिन इसमें देरी हो गई है. हालांकि रेल मंत्री के अनुसार 2026 में सूरत से बिलीमोरा के बीच का 35 किलोमीटर का ट्रैक चालू हो जाएगा और 2027 तक पूरा मुंबई-अहमदाबाद route चालू हो जाएगा. बुलेट ट्रेन से यात्रा समय तो कम होगा ही, साथ ही यह रेलवे के आधुनिकीकरण में भी मदद करेगी. रोजगार के अवसर भी पैदा होंगे.

लेकिन दूसरी तरफ इसका टिकट महंगा होने का अंदेशा है और इसके निर्माण में भी काफी खर्च आ रहा है. पर्यावरण को होने वाले संभावित नुकसान पर भी चिंता जताई जा रही है. कुल मिलाकर बुलेट ट्रेन भारत के विकास की एक गाड़ी है, जिसके फायदे और नुकसान दोनों पर विचार करना होगा.

Previous articleभारत में बुलेट ट्रेन का सफर होगा महंगा, जानिए कितना होगा किराया
Next articleBeetlejuice! Beetlejuice! Beetlejuice! He’s Back to Unleash Mayhem in Afterlife Sequel

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here